शिवपुरी। खबर शिवपुरी कलेक्ट्रेट से मिल रही है जहाँ आज मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र आज अपनी छात्रवृत्ति ना मिलने से खफा होकर जनसुनवाई में पहुंचे जहां उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर अपनी छात्रवृत्ति मिलने की गुहार लगाई
छात्रों का कहना है कि उन्होंने अपने मेडिकल कॉलेज में सभी दस्तावेज जमा कर दिए हैं फिर भी उन्हें समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिली और ना ही छात्रवृत्ति पोर्टल सुचारू रूप से नहीं चल रहा है जिस कारण हम सभी विद्यार्थी छात्रवृत्ति फॉर्म भरने में असमर्थ हैं यह सभी छात्र SC ST OBC एवं मेधावी छात्र योजना के छात्र हैं.
छात्रों का कहना है कि हमनें कई बार छात्र शाखा को भी सूचित किया गया है लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया है जिस कारण हम सभी विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित हो रहे हैं ओर आज हम जनसुवाई में आये है.