SHIVPURI: परिवारिक क्लेश के कारण महिला ने पी इल्ली मारने की दवा,अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। खबर शिवपुरी के जिला अस्पताल से आ रही है. पति से लड़ाई के झगड़े के चलते महिला ने जहरीला पदार्थ पी लिया. जिसकी जानकारी मिलते ही महिला के परिजनो को फोन की मदद से मिली तो महिला को तत्काल खनियाधाना स्वास्थ केंद्र ले गए जहां महिला को आराम मिलने के बाद एम्बुलेंस 108 की सहायता से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां महिला उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार खनियाधाना के ग्राम मुहासा में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय लिया. आपको बता दे की सहोद्धा कुशवाह पत्नी मनीराम कुशवाह उम्र 30 वर्ष निवासी का अपने पति मनीराम से झगड़ा हो गया जिसके चलते महिला ने इल्ली मारने की दवाई खा ली और बेहोश हो गई इसकी सूचना जेठ, भतीजे और पड़ोसी महिला को लगी तो तत्काल उसको खनियाधाना स्वस्थ केंद्र लेकर गए और उसके बाद थोड़ा आराम मिलते ही जिला अस्पताल लेकर आए जहां महिला का उपचार जारी है.

Share this:
%d bloggers like this: