Home Editor's Pick SHIVPURI:जिला चिकित्सालय में डॉ OP शर्मा की लापरवाही से हाथ में पड़...

SHIVPURI:जिला चिकित्सालय में डॉ OP शर्मा की लापरवाही से हाथ में पड़ गई मवाद, नहीं हो रही सुनबाई,कलेक्टर से लगाई गुहार

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में एक पीड़ित ने कलेक्टर से गुहार लगाई है पीड़ित ने बताया की लगभग 6 महीने पहले हाथ का इलाज शिवपुरी जिला अस्पताल में हुआ था. इसके बाद से मेरे हाथ में मवाद बहने लगी है. डॉक्टर सुनवाई नहीं कर रहा साहब मैं गरीब हूँ. मेरी सुनवाई कहीं नहीं हो रही लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई की जाए.

जानकारी के अनुसार मोहर सिंह केवट पुत्र बच्चू केवट निवासी गौड़ मोहल्ला कोलारस ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर गुहार लगाई है. पीड़ित ने बताया की डॉक्टर ओपी शर्मा की लापरवाही से इलाज करने पर मेरे हाथ में मवाद पड़ गई है. डॉक्टर मेरी सुनवाई नहीं कर रहे.

पीड़ित मरीज ने बताया 6 माह पहले मोटरसाइकिल फिसलने से मेरे दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती हुआ जहां डॉक्टर ओपी शर्मा के द्वारा कहा गया कि हाथ में प्लेट डाली जाएगी और ऑपरेशन होगा.

डॉक्टर ओपी शर्मा के द्वारा हाथ का ऑपरेशन किया गया और इलाज के नाम पर 12000 रुपए डॉक्टर के द्वारा लिए डॉक्टर के द्वारा दवाइयों के पैसे भी लिए गए लगभग ऑपरेशन में 50000 रुपए का खर्च हुआ ऑपरेशन के 6 माह बाद हाथ में मवाद पड़ गई और लगातार बह रही मवाद बंद नहीं हो रही है मैं बहुत परेशान हूं डॉक्टर ओपी शर्मा के पास गया तो उन्होंने मेरी एक भी नहीं सुनी और कहा यहां मत आना, मुझे भगा दिया साहब मैं गरीब मजदूर हूं मजदूरी करके अपना घर चलाता हूं अब मेरे पास इलाज के पैसे नहीं नहीं है मैंने 6 माह से कोई काम भी नहीं किया है साहब लापरवाह डॉक्टर ओपी शर्मा के द्वारा मेरा इलाज नहीं किया जा रहा है मुझ गरीब का इलाज करा कर दोषी डॉक्टर पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.