Home Editor's Pick शातिर ठग ने की महिला के साथ ठगी:सस्ते दाम पर सामान दिलाने...

शातिर ठग ने की महिला के साथ ठगी:सस्ते दाम पर सामान दिलाने के नाम पर 1लाख 20 हजार ले उड़ा/Shivpuri news

शिवपुरी। खबर शिवपुरी के देहात थाना के अंतर्गत आने बाले महल सराय से जहाँ एक शातिर ठग ने एक महिला क़ो उसकी बेटी की शादी में सस्ता दाम पर दहेज़ दिलाने के नाम पर 1लाख 20 हजार रुपए की ठगी करके शातिर ठग फरार हो गया पीड़ित महिला के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत अपने परिवार के साथ जाकर पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के महल सराय की रहने वाली राजकुमारी बाथम अपने पति महेश बाथम के साथ एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची। राजकुमारी बाथम ने बताया कि बेटी सपना की शादी 14 जून को है। पति मजदूरी करते हैं, जबकि वह पूड़ी बलने का काम करती है। बेटी की शादी के लिए उसने एक लाख 20 हजार रुपए इकट्ठा किए थे। शादी की बात परिचित मनीष जैन को लगी तो उसने बाजार से सस्ते दाम में सामान दिलवाने को कहा। उसने कहा – इसके लिए कुछ रुपए अभी जमा कर देना और कुछ वह किश्त करवा देगा। इस पर उसने सामान के लिए एक लाख 20 हजार रुपए मनीष को दे दिए

महिला ने बताया कि शादी के लिए तीन समूह कंपनियों से पैसा उठाया था, जिसमें से एक लाख 20 हजार रुपए उसने मनीष को दे दिया था, उसे इन पैसों के बदले सिर्फ एक फ्रिज और एक सोने की अंगूठी ही मिली, जिसके बाद से मनीष लापता है। अब जब वह मनीष के घर जाती है तो उसे भगा दिया जाता है। उसका कहना है कि 14 जून को उसकी बेटी की शादी है, अगर मनीष ने रुपए नहीं दिए तो बेटी की शादी कैसे करेंगे। यदि बेटी की शादी में दिक्कत आई तो वह अपनी जान दे देगी।