Home Editor's Pick हंस शिल्प कला प्रशिक्षण संस्थान का शुभारम्भ किया।:Pohri news

हंस शिल्प कला प्रशिक्षण संस्थान का शुभारम्भ किया।:Pohri news

पोहरी। नगर परिषद क्षेत्र पोहरी के पुराने पंचायत भवन पर हंस शिल्प कला प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मध्य्प्रदेश लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा मौजूद रहे बही बिशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जेमिनी मौजूद है।जहा कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ नें फीता काटकर प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया उसके बाद संस्थान के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। बता दे कि महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हंस शिल्प कला प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा महिलाओं को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे महिलाएं सिलाई सीख कर आत्मनिर्भर बन सके।
जहा कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सदस्यों के साथ-साथ एसडीएम राजन बी नाडिया, सीएमओ पूरन सिह कुशवाह,जिला मंत्री पृथ्वीराज सिह जादौन,भाजपा नेता मुरारी लाल धाकड़ मौजूद रहे।