Home Editor's Pick पानी की तलाश में 60 फीट गहरे कुएं में गिरा हिरण,वनविभाग ने...

पानी की तलाश में 60 फीट गहरे कुएं में गिरा हिरण,वनविभाग ने रेस्क्यू कर निकाला शव-Pohri news

शिवपुरी। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले ग्राम मकलीझरा से है। जहाँ पानी की तलाश में एक हिरण 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई।

ज्ञात जानकारी के अनुसार जंगल से लगे मक्लीझरा गांव में रात के समय पानी की तलाश कर रहा एक हिरण राम भरत धाकड़ के खेत पर बने 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया। सुबह कुएं में हिरण का शव तैरता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी की मदद से हिरण के शव को बाहर निकाला।इसके बाद पशु चिकित्सक ने हिरण का पोस्टमार्टम किया।वन विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में हिरण का अंतिम संस्कार किया गया।