Shivpuri: गाय बचाने के फेर में गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई,युवती हाथ अलग हुआ

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के सेसई सडक के पास से आ रही है। जहां गाय को बचाने के फेर में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी। जिससे कार में सवार युवक और युवती घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह दोनों गर्मियों की छुट्टी में कुल्लू मनाली घूमने जा रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा गया।

जानकारी के अनुसार सनाकांत चौहान निवासी पुणे, उर्वशी दरयानी निवासी इंदौर, रोहित मंगल निवासी इंदौर और जय इंदौर अपनी कार से घूमने के लिए कुल्लू मनाली के लिए निकले थे। तभी सेसई फोरलेन पर आगे अचानक गाय आ गई। जिसे बचाने के फैर में अचानक आई गाय को बचाने की कोशिश में कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सनाकांत, रोहित और उर्वशी घायल हो गए। इस हादसे में एक युवती के हाथ का पंजा रोड किनारे पडा मिला है। बताया जा रहा है कि यह हाथ पूणे निवासी सनाकांत का है। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page