पोहरी:खबर पोहरी अनुभाग के भटनावर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने भटनावर से है। जहां गुरुवार की रात लगभग 10 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप जो बैराड़ से पोहरी की तरफ आ रही थी। पोहरी से बैराड़ की तरफ जा रही भूसा की गाड़ी भटनावर चौकी के पास पिकअप गाड़ी भूसे की गाड़ी से टकराने से पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार 3 लोग घायल हो गए हैं। बड़ी गमनीयत रही कि दोनों गाड़ी तेज रफ्तार में नही थी
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पोहरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी स्वस्थ है
You must log in to post a comment.