शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरवारा में खेत पर जा रहा अधेड़ उस समय मौत का शिकार हो गया। जब रोड को पार करते समय ट्रक चालक ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक भरोसी पुत्र गुलाब धाकड़ उम्र 59 वर्ष अपने पुत्र भरत के साथ खेत पर जा रहा था। बेटा पीछे रह गया और पिता रोड क्रॉस कर रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीबी 9665 के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसमें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
You must log in to post a comment.