पोहरी। पोहरी के परिच्छा गांव के पास रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात थ्रेसिंग कराकर लौटते वक्त मजदूर ट्रैक्टर के बोनट से नीचे गिरकर पहिए के नीचे आ गया। बुरी तरह कुचल जाने से कैलाश जाटव की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक कैलाश उम्र 50 उम्र पुत्र हौजा जाटव निवासी निवासी कनाखेड़ी की दुर्घटना में मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि कैलाश मजदूरी पर थ्रेसिंग कराने गया था। थ्रेसिंग के बाद रात 1-2 बजे के बीच ट्रैक्टर से लौट रहा था। बोनट पर बैठा कैलाश अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिरकर पहिए के नीचे आ गया। पहिए की चपेट में आने के बाद आनन फानन में 3:45 बजे जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।