बैराड़-मंदिर के बरामदे में फांसी पर लटका मिला एक 20 वर्षीय युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर के पुराना बैराड़ गांव से है।

जहां एक 20 वर्षीय युवक ने सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात घर के पास स्थित ठाकुर बाबा मंदिर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह मंदिर में दर्शन करने गए लोगों को युवक का शव मंदिर के बरामदे में लटका हुआ मिला।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है।

परिजनों ने बताया कि युवक बीनू पुत्र कैलाश शर्मा गांव के पास स्थित बैराज माता मंदिर में मेला देखने जाने की कहकर निकला और रात भर से घर नहीं लौटा।

शुबह युवक का शव घर के पास एक मंदिर के बरामदे में लटका हुआ मिला।

मर्ग कायम कर पुलिस युवक की मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page