पोहरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने बाले केदारेश्वर धाम पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के दिन मेले का आयोजन किया जाता है
जहा इस वर्ष भी आगामी 1 मार्च को केदारेश्वर धाम पर मेले का आयोजन किया जाएगा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पोहरी पुलिस- प्रशासन सहित राज्यमंत्री सुपुत्र जीतू राठखेड़ा पहुचे ओर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बता दे कि इस बर्ष अत्याधिक वर्षा के चलते केदारेश्वर रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी,बही नदी में भी अत्याधिक पानी हो गया है,
जिसे लेकर मंदिर स्थल पर दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए सम्पूर्ण सुरक्षित व्यवस्था बनाने की आपसी सहमति से रूपरेखा बनाई,
बही मेले के दौरान पार्किंग,पेयजल सहित दुकानदारो के लिए स्थल का चयन कर उसे ठीक कराने की रूपरेखा तैयार की।
बही पुलिस-बल की मौजूदगी को लेकर भी संबंधित थाना प्रभारी को अबगत कराया जहा सुरक्षा की दृष्टि से तैराकों को भी तैनात किया जाएगा।
बता दे कि इस दौरान नगर परिषद सीएमओ पूरन सिह कुशवाह,तहसीलदार आरके जोशी,थाना प्रभारी जितेंद्र चंदेलिया राज्यमंत्री सुपुत्र जीतू राठखेड़ा, एनआरआई नंदकिशोर गुप्ता सहित अन्य नपा कर्मचारी मौजिद रहे।