Home Editor's Pick Shivpuri news: अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर...

Shivpuri news: अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद मेले में लगाई जाएगी, अस्त्र-शस्त्र की प्रदर्शनी

शिवपुरी। अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर 18 एवं 19 अप्रैल को शहीद तात्या टोपे समाधि स्थल पर शहीद मेले का आयोजन किया जाएगा।
डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी ने बताया कि जिले में शहीद मेला को सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु गत दिवस आयोजित बैठक सर्वसम्मति से सैनिकों से संबंधित अस्त्र-शस्त्र की प्रदर्शनी भी लगायी जाने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में कमांडेंट, सीआरपीएफ, आईटीबीपी एवं एस.ए.एफ 18 बटालियन को अस्त्र-शस्त्र की प्रदर्शनी शहीद मेले में लगाने को कहा गया है।