शिवपुरी। शिवपुरी प्रशासन अब अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम छेड रखी हैं। प्रशासन ने शहर में अवैध कॉलोनियां काटने वाले चार कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रशासन ने आदेश जारी कर एफआईआर के आदेश दिए हैं। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध कॉलोनी काटने पर भाजपा नेता के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं देहात थाने में तीन अन्य कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन लंबित पड़े हैं।
नगर पालिका शिवपुरी के सहायक यंत्री सतीश निगम की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने विपिन जैन पुत्र तेजमल जैन निवासी सदर बाजार शिवपुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विपिन उर्फ सिंकी सांखला के पिता तेजमल सांखला भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वहीं पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां काटने वाले तीन अन्य कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिए हैं। लेकिन तीनों में से किसी पर कायमी नहीं हो पाई है।
बता दें कि प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर 23 फरवरी को शहर के 6 कॉलोनाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसके बाद अब चार और कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर के आदेश जारी हुए हैं। प्रशासन द्वारा एक साथ कार्रवाई करने की बजाय धीरे-धीरे मुकदमे दर्ज करा रहा है।
शहर के मदकपुरा हल्के में अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर चंदेग पठान, कवलजीत सिंह भाटिया और हाकिम धाकड़ के खिलाफ देहात थाने में एफआईआर के लिए शिकायती आवेदन दिया है। लेकिन टीआई व एसआई की वीआईपी ड्यूटी लगी है। इस वजह से देहात थाने में उक्त तीनाें के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं हो पाया है।
इनका कहना हैं
टीआई वीआईपी ड्यूटी में हैं, इस वजह से केस दर्ज नहीं हो पाया है सिटी कोतवाली में एक कॉलोनाइजर पर केस दर्ज हो गया है। देहात थाने में तीन और कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। टीआई वीआईपी ड्यूटी में हैं, इस वजह से केस दर्ज नहीं हो पाया है।
सतीश निगम, सहायक यंत्री,नगर पालिका शिवपुरी