शिवपुरी। खबर शिवपुरी के तात्या टोपे नगर हाउसिंग बोर्ड में निवासरत मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी लैब में सहायक टेकनीशियन के पद पर कार्यरत संदेश शर्मा के अचानक निधन की खबर से समूचे तात्या टोपे नगर निवासियों एवं मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों में शोक की लहर व्याप्त है।
मेडिकल कॉलेज में सहायक तकनीशियन के पद पर कार्यरत संदेश शर्मा कल जब बँकड़े हनुमान मंदिर पर दर्शन करने गए हुए थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई खून की उल्टियां होने के बाद उनके साथ गए मित्रों ने तत्काल शिवपुरी जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, उनकी मृत्यु की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है। संदेश शर्मा मुरैना के ग्राम रिठौरा के निवासी बताए जा रहे हैं जोकि राजमाता सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में सहायक तकनीशियन के पद पर कार्यरत थे पिछले काफी समय से वह तात्या टोपे नगर हाउसिंग बोर्ड में निवासरत थे सरल सहज एवं मिलनसार प्रवृत्ति होने के चलते कॉलोनी वासियों के साथ ही मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से उनके मधुर संबंध थे उनके निधन की सूचना से लोग स्तब्ध है कि अभी महज 35 वर्ष की आयु में वह सभी को छोड़कर चले गए।