शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में नाबालिग गर्लफ्रेंड की किडनैपिंग और रेप केस में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को आरोपी उसके गांव में घर के बाहर ही बैठा मिल गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
शादी का झांसा देकर अपहरण कर किया दुष्कर्म:
जानकारी के अनुसार 9 अगस्त 2024 को बैराड़ थाना क्षेत्र के टोडा गांव की रहने वाली एक 35 साल की महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बलरामपुरा गांव का रहने वाला लवकुश आदिवासी उम्र 22 वर्ष उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर से अपहरण का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने 25 अगस्त 2024 को अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। थाने पर लड़की ने आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना बताई जिस पर पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया और मामले में दुष्कर्म की धारा बढ़ा कर आरोपी को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए।28 अगस्त 2024 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने घर के बाहर बैठा है। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।