Shivpuri:मगरौनी के सेठ ने किया आदिवासी महिला से दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची पीड़िता को महिला दरोगा ने जूतों से पीटकर भगाया

@शेखर यादव शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के एसपी ऑफिस से है। जहां एक आदिवासी महिला ने मगरौनी के एक सेठ पर सामान देने के बहाने गोदाम में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वहीं महिला का आरोप है कि घटना की रिपोर्ट पुलिस चौकी मगरोनी में करने पर महिला दरोगा द्वारा उसके और उसकी नाबालिग पुत्री के साथ जूतों से मारपीट की गई। दिनभर उसे चौकी पर बैठाकर रखा और रात 11 बजे पुलिस की गाड़ी से उसे धमकी देकर घर छोड़ा गया कि अगर दोबारा रिपोर्ट करने आई तो झूठे केस में फंसा दिया जाएगा। महिला ने मंगलवार को घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई है।
कार्रवाई के लिए एसपी ऑफिस में दिया गया आवेदन:
मैं प्रार्थीया सहरिया आदिवासी होकर ग्राम कैरूआ बंधा थाना नरवर की स्थाई निवासी होकर मजदूरी करके अपना व तथा अपने बच्चों का भरण पोषण करती हूं।मुझ प्रार्थीया के बच्चे की सगाई हेतु उसे देखने लड़की पक्ष के लोग ईसागढ से देखने आ रहे थे। इसलिये मैं प्रार्थीया घर गृहस्थी का सामान एवं घर पोतने की कलई (चूना) लेने प्रदीप जैन की दुकान पर गई तो प्रदीप जैन बोला कि चूना कलई लेने गोदाम पर चलो तो मैं और मेरी नाबालिग पुत्री दोनो गोदाम पर चले गये तो प्रदीप जैन ने मेरी पुत्री को बाहर खड़ा कर दिया और मुझे धमका कर मेरे साथ जबरजस्ती गलत काम किया।गोदाम से बाहर आकर उक्त घटना की रिपोर्ट करने हेतु पुलिस चौकी मंगरोनी गई तो वहां पर महिला दरोगा द्वारा मेरी तथा मेरी पुत्री की जूतो से मारपीट की और मुझे दिन भर चौकी पर बैठाया रखा तथा रात्रि में करीब 11 बजे पुलिस वाहन से अपने घर पर छोड दिया तथा महिला दरोगा द्वारा धमकी दी गई कि आगे की कार्यवाही की गई तो तुझे व तेरे परिवार को जेल में डलवा दूंगी।आरोपी ग्राम का प्रभावशाली एवं धनाड्य व्यक्ति है एवं राजनीति में अपना प्रभाव रखता है जिसके कारण महिला दरोगा द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई। आरोपी मुझ प्रार्थी एवं मेरे परिवारजन के साथ कोई भी घटना घटित कर सकता है तथा कोई भी झूठे केस में फसा सकता है। इसलिये  निवेदन है कि प्रदीप जैन के विरूद्ध बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज की जाकर उसे अतिशीघ्र गिरफ्तार कर एवं पुलिस चौकी महिला दरोगा के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page