Pohri news: आदिवासियों की झोपड़ियों में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख हजारों का नुकसान

खबर पोहरी अनुभाग के भटनावर चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम अहेरा से है जहां मंगलवार की दोपहर आदिवासी बस्ती में अज्ञात कारणों के चलते अचानक से आग लग गई।आदिवासी बस्ती में झोपड़ियों में से आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और आगजनी की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी।

लेकिन आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने 3 आदिवासियों की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग से तीनों आदिवासियों की झोपड़ियां पूरी तरह से जल गई।आगजनी की इस घटना में झोपड़ियों में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने पानी डालकर आग को बुझाया लेकिन तब तक अहेरा निवासी रंगलाल डोला और लखन आदिवासी की झोपड़ियां जलकर राख हो गई।आगजनी की इस घटना में तीनों आदिवासी परिवारों का सारा सामान जलकर राख हो गया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page