खबर पोहरी अनुभाग के छर्च थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गलथुनी से है जहां 11 दिन से लापता युवती शादी करके युवक के साथ शनिवार को पोहरी थाने पहुंची।
युवती ने कहा कि उसने शादी कर ली। परिवार के लोग इस शादी के खिलाफ थे।पुलिस ने युवक-युवती के बयान दर्ज कर दोनों को साथ वापस भेज दिया।
दरअसल 13 अप्रैल 2022 को छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम गलथुनी से एक युवती लापता हो गई थी जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। युवती ने शनिवार को पोहरी थाना पहुंचकर बताया कि उसने 15 अप्रैल को ग्वालियर में कोर्ट मैरिज कर ली है। उसने बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी की है और अब युवक के साथ ही रहना चाहती है।पुलिस ने युवक-युवती के बयान दर्ज कर दोनों को साथ वापस भेज दिया।