Home Editor's Pick Pohri news:नवागत एसडीओपी एसएस मुमताज़ ने संभाल पदभार की पत्रकार वार्ता

Pohri news:नवागत एसडीओपी एसएस मुमताज़ ने संभाल पदभार की पत्रकार वार्ता

पोहरी। पोहरी अनुभाग के नवागत एसडीओपी एसएस मुमताज ने शनिवार को दोपहर 1 बजे पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा जनता की सेवा और अपराध पर अंकुश लगाने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है।

उन्होंने कहा कि जनता के साथ अच्छा व्यवहार हो पुलिसिंग व्यवस्था में और सुधार करने की बात कही।उन्होंने कहा कि थाने आने वाले हर फरियादी की समस्या को सुनना पुलिस की प्राथमिकता होगी