पिछोर। पिछोर के खुरई गांव निवासी ज्ञान सिंह उम्र 30 साल पुत्र रामसिंह परिहार निवासी खुरई ने 17 अप्रैल की दोपहर 12 बजे शुपाल लोधी के कुएं पर फांसी लगाई है। वहीं पत्नी मालती परिहार उम्र 28 वर्ष ने डेढ़ से दो माह पहले फांसी लगाई थी।
बताया जा रहा है कि मृतक ज्ञानसिंह रोजगार के सिलसिले मे अक्सर गुजरात रहता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक का मामा के लड़के से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों की ओर से तीन दिन पहले पुलिस थाने में भी शिकायत की गई थी।
हालांकि आपसी सुलह से मामला सुलझ गया था। लेकिन रविवार को ज्ञान सिंह ने फांसी लगा ली। वहीं पत्नी मालती की मौत के मामले की एसडीओपी पिछोर द्वारा विवेचना जारी है।