Pichor:नव कुंडीय श्रीराम महायज्ञ महोत्सव ग्राम वीरा में आयोजन

शिवपुरी। ग्राम वीरा मे नव कुंडीय श्रीराम महायज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ग्राम वीरा में समस्त ग्राम वासियों के द्वारा  कलश यात्रा निकाली गई जो रामजानकी मंदिर से होते हुए श्री श्री 1008 परमहंस महाराज आश्रम शिव कुटी तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें 251 कलश और DJ बैंड के साथ  इस शोभा यात्रा में ग्रामवासी मौजूद रहे। शोभा यात्रा निकाली गई।  इस महायज्ञ में भागवत कथा और रात्री में रासलीला आयोजन भी किया जा रहा है । यह महायज्ञ पंडित सुरेश जी शास्त्री है भागवत पंडित रामस्वरूप जी शास्त्री हैं। द्वारा कथा का श्रवण कराया जा रहा है । इसमें यज्ञ आचार्य पंडित श्री चेतनप्रभु त्रिवेदी वेदाचार्य काशी विश्वविद्यालय की देखरेख में किया जा रहा है इस महायज्ञ  के मुख्य यजमान अमित शिवहरे हैं ।एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम वीरा मंडल। 16 मई क़ो भंडारे का आयोजन किया जायेगा

Share this:
%d bloggers like this: