शिवपुरी। खबर शिवपुरी के पिछोर थाना अंतर्गत आने बाले रेडी चौराहे से है। जहाँ कल रात 3 बजे एक कार मे चार लोग सबार होकर चंदेरी की ओर से आ रहे थे बाइक सबार क़ो बचाने के फेर मे कार बिजली के पोल मे जा घुसी दो लोगों घायल हुए है
ज्ञात जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार चंदेरी तरफ से आ रही थी तभी रेडी चोराहे पर मुहारिकला की ओर से मोटरसाइकिल चालत आ रहा था वही मोटरसाइकिल चालाक को बचाने के फेर में तेज रफ्तार कार के ब्रेक लगा दिये कार के ब्रेक लगाते ही कार का टायर फट गया और तेज रफ्तार कार असंतुलित हो गई और रेडी चौराहे पर लोहे के बड़े बिजली के पोल में जाकर टकरा गई कार इतनी जोर से टकराई की लोहे के बिजली का पोल सीधा था और पोल टेड़ा हो गया इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब बिजली का पोल सीधे की जगह टेड़ा हो गया बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे जिसमें 2 लोग घायल हो गए घायलों का पता नही चल सका कि कहा के है गनीमत रही कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए जिससे 2 लोग घायल हुए और जब कार पोल से टकराई तब कार के ऊपर बिजली का तार नही गया बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय लाईट थी अगर बिजली का तार गिरता तो यह बहुत बड़ा हादसा हो सकता था