पिछोर। खबर जिले के पिछोर नगर से आ रही है कि शराब ठेकों के बदलने को लेकर उपजे विवाद के लेकर एक युवक का अपहरण कर लिया गया हैं। पुलिस ने इस मामले में नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी मिल रही हैं कि आवेदक महेंद्र सिंह उम्र 65 साल पुत्र वीर सिंह गौर निवासी अछरौनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बलवीर सिंह कोली पुत्र जगन्नाथ कोली का दोपहर 12 बजे सतेंद्र बुंदेला निवासी पिछोर और मुकेश शिवहरे ने 4 अन्य बंदूकधारियों के साथ आकर अपहरण कर बोलेरो कार से भाग गए।
उक्त लोग बलवीर को शिवपुरी की तरफ लेकर भागे हैं। महेंद्र ने रिपोर्ट में लिखवाया है कि बलवीर के अपहरण में आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर का हाथ है। क्योंकि वह शराब ठेकों में पार्टनर है।