खबर भोपाल से जहाँ बुरहानपुर में मप्र के पशुपालन और सामाजिक न्याय मंत्री प्रेमसिंह पटेल ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे बुरहानपुर,देर रात से सीने में दर्द के साथ हुई घबराहट, भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती।
बुरहानपुर में मप्र के पशुपालन और सामाजिक न्याय मंत्री प्रेमसिंह पटेल का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया।
सीने में दर्द के बाद घबराहट होने लगी। उन्हें बुरहानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहां डॉक्टरों की सलाह पर दोपहर बाद उनको भोपाल एयरलिफ्ट किया गया।
यहां उन्हें निजी बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां के कार्डियोलॉजी विभाग में जांचें की गईं। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वे बतौर मुख्य अतिथि अपने प्रभार वाले जिले बुरहानपुर पहुंचे थे। स्वास्थ्य खराब होने की वजह से मंत्री पटेल ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।