शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। करैरा तहसीलदार द्वारा टीम के साथ करेरा के ग्राम श्योपुरा में 20 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और जमीन पर खड़ी फसल को जप्त कर कटाई कराई गई है।
![](https://bharatsamachaar.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220331-WA0141.jpg)
तहसीलदार करेरा दिनेश चौरसिया ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है। अभी टीम द्वारा फसल जप्त कर कटाई कराई गई है। इसके लिए दल गठित किया गया। टीम में नायब तहसीलदार राजेंद्र जाटव, आर.आई. प्रीति रावत, पटवारी मोहन मेवाफरोस, पटवारी संतोष, पटवारी माधौसिंह राजे, पटवारी संतोष सुमन शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि ग्राम श्योपुरा स्थित शासकीय सर्वे नंबर 426 रकवा 5.25 में से रकवा 2.00 हेक्टयर पर सीताराम, रतीराम, छोटेलाल पुत्रगण दीनानाथ कुशवाह निवासी श्योपुरा द्वारा अतिक्रमण किया गया था। सर्वे नम्बर 428 रकवा 12.71 हेक्टेयर में से रकवा 2.20 हेक्टेयर पर रामनाथ पुत्र गनेशा, माताचरण पुत्र रामनाथ खंगार निवासी श्योपुरा द्वारा गेहूं की फसल बोकर अवैध कब्जा किया गया था। जिसे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।