Home Editor's Pick Shivpuri -अल्सर से पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Shivpuri -अल्सर से पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शिवपुरी। खबर कोलारस विधानसभा के मनीपूरा से मिल रही हैं जहाँ आज 18 वर्षीय युबती ने अल्सर की  बीमारी होने के चलते आज अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम  के लिए भेज मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी हैं

जानकारी के अनुसार सुमित जाटव उम्र 18 वर्ष निवासी मनीपुरा के पेट मे छाले की बीमारी से पीड़ित थी, सुमित हर रोज अपनी माँ के साथ खेत पर काम करने जाती थी लेकिन आज खेत पर काम करने नहीं गई, युबती ने घर के अंदर रखे पलंग पर कुर्सी रखकर पंखे में रस्सी को बांधकर फांसी के फंदे पर झूल गई  ज़ब माँ दिन मे लौट कर घर वापस आई तो देखा बेटी लाश फांसी के फंदे पर लटकी थी,
सूचना पर कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची युवती का शव फांसी के फंदे से नीचे उतार पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच शुरू कर दी हैं