इंदौर: इंदौर के पास औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। सेक्टर 2 में स्थित कास्ता पाइप कंपनी में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से ही आग की लपटे दिख रही थी। आग लगने के बाद फैक्ट्री में अफरा तफरी का माहौल हो गया और वहां रखा माल जलकर ख़ाक हो गया।
करीब 15 से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।