Home Editor's Pick Gwailr news:-जेएएच- वर्षों से अधूरी सुविधाओं की मांगें, एक वर्ष में हुई...

Gwailr news:-जेएएच- वर्षों से अधूरी सुविधाओं की मांगें, एक वर्ष में हुई पूरी

ग्वालियर का जयारोग्य चिकित्सालय समूह जो प्रदेश का जाना माना मेडिकल कॉलेज है, इसके बावजूद कई वर्षों से यहां मरीजों और स्टाफ की सुविधाओं को लेकर की जाने वाली मांगे अनदेखी की जा रही थी, लेकिन पिछले एक वर्ष में इन जरूरी जन सुविधाओं और कर्मचारियों की मांगों के साथ-साथ कुल 14 सौगातें जयारोग्य चिकित्सालय समूह को दी गई। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई 2023 को चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर अक्षय निगम के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर उन्हें संघ की ओर से बधाई और उत्कृष्ट कार्यों के लिए साधुवाद प्रेषित किया गया।


गौरतलब है कि 15 जुलाई को डॉक्टर अक्षय निगम का अधिष्ठाता के पद पर एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में उनके द्वारा किए उत्कृष्ट कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें ऐसी कई सौगातें चिकित्सालय समूह को दिलाई गई जिनकी मांगे तकरीबन 15 और 30 वर्षों से की जा रही थी। जिसमें गंभीर मरीजों की ऑपरेशन की सुविधा को देखते हुए स्टीरियो टेक्टिक एंडोस्कोपिक मशीन उपलब्ध कराई गई, जिसकी मांग न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा 15 वर्षों से की जा रही थी, ग्वालियर चिकित्सा महाविद्यालय के 104 दैनिक भोगी एवं रेगुलर कंटनजेंसी कर्मचारियों को नियमित किया गया यह प्रकरण भी पिछले 30 वर्षों से लंबित था। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को एनएबीएच की मान्यता प्रदान की जिससे अस्पताल की आयुष्मान आय में 30 प्रतिशत की वृद्धि होगी और सामान्य परिषद में ई- लाइब्रेरी स्वीकृत कराए जाने के साथ-साथ चर्म रोग विभाग, ईएनटी विभाग के साथ-साथ तकरीबन सभी विभागों को ऐसी सुविधाएं और टेक्नोलॉजी प्रदान की गई जिनकी वर्षों से लगातार मांग की जा रही थी एवं इन सुविधाओं के मिलने से मरीजों और कर्मचारियों को काफी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।