खबर गुना के जिला चिकित्सालय से मिल रही है, जहां गंभीर हालत मरीज बेबी करोसिया क़ो संजीवनी एंबुलेंस ने दिया नया जीवनदान जिनकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही थी बचने के बहुत कम संभावना थी उसको बाबजूद डॉ की टीम और संजीवनी एंबुलेंस में सही समय पर भोपाल हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचाकर जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 मई 2022 को बेबी करोसिया उम्र 50 वर्ष भर्ती हुई थी, डॉ गौरव तिवारी के अनुसार मरीज की किडनी फेल हो गई थी, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन ,पल्स, सभी की मात्रा मरीज की बहुत ही कम हो गई थी, जिसके बाद 24 मई 2022 को जिला चिकित्सालय गुना से मरीज को हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल के लिए रेफर किया, मरीज की हालत बहुत गंभीर थी, कुछ ही घंटों में मरीज की मौत निश्चित थी, किंतु 108 संजीवनी एंबुलेंस के जिला अधिकारी सुनील कुमार धाकड़ के नेतृत्व में CG 04 NR 7748 पीसीआर यातायात थाना को रवाना किया, जिसमें इमरजेंसी मेडिकल टीम से अरविंद सिंह तोमर और पायलट गोविंद रघुवंशी की ड्यूटी लगाई गई! संजीवनी एंबुलेंस में अपने निर्धारित समय में मरीज को भोपाल हमीदिया हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक पहुंचाने में सफल हुई ! जिला अधिकारी 108 सुनील कुमार धाकड़ द्वारा दिन प्रतिदिन ऐसे गंभीर मरीजों को मेडिकल टीम के साथ सुरक्षित रेफर ले जाने के लिए स्पेशल टीम के साथ रोज इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे किसी भी जीव की जान बचना सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है ऐसा ही कर दिखाया संजीवनी एंबुलेंस के जिला अधिकारी सुनील धाकड़, पायलट गोविंद रघुवंशी इमरजेंसी मेडिकल टीम के डॉ अरविंद सिंह तोमर इन सभी के प्रयासों से एक गंभीर मरीज की सही समय पर पहुंचा कर जान बचाई जा सकी