गुना गोलिकांड मे भी पलटी गाड़ी,सर्चिंग के दौरान पकड़े गए दो आरोपि शानू खान और जिया खान का शार्ट एनकाउंटर हुआ बताया जा रहा है की आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी SI अमित अग्रवाल के चेतावनी देने के बाद भी आरोपी शानू खान और जिया खान SI अमित अग्रवाल की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहें थे जिसके बाद SI अमित अग्रवाल ने आरोपियों का शार्ट एनकाउंटर किया एनकाउंटर करते समय वे घायल हो गए, लेकिन जान की बाजी लगाते हुए उन्होंने आरोपियों को नहीं भागने दिया
मामला गुना गोलिकांड को लेकर है जहाँ तीन पुलिस कर्मियों के हत्या कांड में गिरफ्तार किए गए दो आरोपी शानू खान और जिया खान को कोर्ट ले जाते समय गाड़ी पलट गई जिसका फायदा उठाकर आरोपि शानू खान और जिया खान ने सब इंस्पेक्टर अमित अग्रवाल पर जानलेवा हमला कर दिया और भागने लगे जिसपर से si अमित ने हत्यारोपियों को गोली मार दी लेकिन अमित अग्रवाल खुद भी घायल हो गए है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है की पुलिस की चेतावनी के बाद आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया गया दो आरोपी शानू खान और जिया खान का शार्ट एनकाउंटर किया गया है