शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र के राजापुर गांव के प्राथमिक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें स्कूल पर ताला लटक रहा है। बताया गया है कि स्कूल में शिक्षक नदारद थे। स्कूली बच्चे स्कूल के बरामदे में खड़े नजर आ रहा है। इस स्थिति से भड़के ग्रामीण ने स्कूल का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दर्ज कराई है।
बीआरसीसी ने शिक्षक को जारी किया कारण बताओं नोटिस:
स्कूल से शिक्षक नदारत होने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए पिछोर बीआरसीसी सुरेश गुप्त ने शिक्षक रामनिवास गुप्ता को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है। अब देखना है कि इस मामले में शिक्षक पर कोई कार्रवाई होती है या कार्रवाई नोटिस तक ही सीमित होकर रह जायेगी।
Home Editor's Pick Pichhor:शिक्षक नदारत स्कूल के बाहर खड़े मिले बच्चे,भड़के ग्रामीणों ने विडियो बनाकर...