Ashoknagar:दबंगों की दबंगई वन विभाग के कर्मचारियों से मारपीट रेंजर की लायसेंसी बंदूक भी लूटकर ले गये

अशोकनगर। खबर अशोकनगर जिले से आ रही है जहां कार्यवाही कर बापिस लौट रहे बन विभाग के अमले पर दबंगों ने हमला कर न केवल मारपीट की वल्कि रेंजर की लायसेंसी बंदूक भी लूट ले गए।


दरअसल अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्यामगढ़ गांव में बन कर्मियों के साथ लूटपाट और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है , उक्त मामले के संबंध में चंदेरी थाना पुलिस ने रेंजर आदित्य नारायण पुरोहित की शिकायत के आधार पर 12 नामदर्ज आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में बन विभाग के रेंजर आदित्य नारायण पुरोहित से बात की तो उन्होंने बताया कि वह अवैध खनन की शिकायत मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र में गए थे जहां से बह कार्यवाही करके बापिस आ रहे थे जिसमें उन्होंने अवैध खनन करते एक ट्रेक्टर भी जप्त किया था।

जिसको लेकर वह रेंज ऑफिस चंदेरी में आ रहे थे इस दौरान रास्ते में ग्राम श्यामगढ़ में कुछ लोगो के द्वारा बन कर्मियों का रास्ता रोककर उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी , और बन विभाग के रेंजर आदित्य नारायण पुरोहित की लायसेंसी बंदूक भी लूट ले गए। जिसके संबंध में चंदेरी थाने में रेंजर की शिकायत के आधार पर 12 आरोपियों के खिलाफ लूटपाट , शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश की जा रही है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page