शिवपुरी। शहर की जीवन रेखा मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना की पाइप लाइन लगातार लीक होने के कारण शहर की जल सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हालात यह हैं कि पिछले 12 दिनों से शहर में पानी नहीं आ रहा है। स्थित यह है कि बारिश के मौसम में भी लोगों को रात के समय में पेयजल प्रबंध के लिए खाली कट्टियां लेकर यहां से वहां ‘भटकना पड़ रहा है।
टैंकर कहां चल रहे नहीं पता
शहर में मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना के फेल होने पर पेयजल की व्यवस्था करने के लिए पानी के टैंकर मौजूद हैं, परंतु यह पानी के टैंकर शहर में कहां चल रहे हैं किसी को इस बात की जानकारी तक नहीं है। इस बात को लेकर भाजपा हो या कांग्रेस सभी वार्डों के पार्षदों में रोष की स्थिति बनी हुई है।
ऐसे फूटी लाइन:
28 अगस्त को लाइन जोड़कर 29 अगस्त को सुबह चलाई तो लाइन फूट गई। उसी दिन दोपहर में 1:00 बजे जोड़ी, शाम को सप्लाई हुई तो फिर फूट गई। 01 सितंबर की रात में डेढ़ बजे जोड़ी और 02 सितंबर को सुबह पानी सप्लाई हुआ तो फिर फूट गई। अगर लाइन नहीं फूटी तो मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में पानी मिल सकता है।