शिवपुरी। ग्वालियर से भोपाल जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर एक ग्रामीण घायल हो गया। जिसे ट्रेन में मौजूद गार्ड ने
शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचाया। जहां से जीआरपी पुलिस ने घायल शख्स को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार जीआरपी थाना शिवपुरी में पदस्थ आरक्षक
विकास शर्मा ने बताया कि ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी ट्रेन क्रमांक 12198 आज ग्वालियर से चलकर भोपाल जा रही थी तभी पडारखेड़ा रेलवे स्टेशन सेआगे रेलवे ट्रैक पर एक ग्रामीण ट्रेन से टकराकर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। घायल शख्स अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है। वहीं उसके पास पहचान का भी कोई दस्तावेज नहीं मिला है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद पुलिस ने शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।