National news-सोने केबिस्किट को जूते के अंदर छिपाकर लाया युवक


खबर -जयपुर सोने के बिस्किट को जूते के अंदर छिपाकर लाया युवक
एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। कस्टम विभाग ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आप जो जूते-सैंडिल पहनते हैं उसका वजन सामान्यत: 200 से 300 ग्राम तक होता होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा जूते के बारे में बताएंगे जिसका वजन लगभग डेढ़ किलो से ज्यादा है। खास बात ये है कि इस वजन सहित जूते की कीमत लगभग 70.63 लाख रुपए बनती है। जी हां, जयपुर एयरपोर्ट में शारजहां से सुबह एक युवक फ्लाइट से ऐसा ही जूता पहनकर आया। इन जूतों को अब कस्टम विभाग ने अपनी कस्टडी में रख लिया है। यह मामला सोने की तस्करी से जुड़ा है।
जूते में छिपाए था तस्करी का सोना
जयपुर एयपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की बड़ी तस्करी पकड़ी है। कस्टम की टीम ने शारजहां से आए एक युवक के पास से 1491 ग्राम के दो सोने के बिस्किट बरामद किए। इनकी कीमत लगभग 70 लाख 62 हजार 796 रुपए है। युवक ने सोने के इन बिस्किट को अपने जूतों में एड़ी के पास पैताम (पत्ती) के नीचे छिपाकर रखा था। पकड़े गए युवक का नाम श्रवण कुमार (26) है। वह सीकर का रहने वाला है। युवक शारजहां में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है और करीब एक साल पहले काम से शारजहां गया था।

Share this:

Leave a Reply