Home Crime news महाराणा प्रताप कॉलोनी में उत्पाद मचा का दहशत फैलाने वाले आठ आरोपियों...

महाराणा प्रताप कॉलोनी में उत्पाद मचा का दहशत फैलाने वाले आठ आरोपियों का कोतवाली पुलिस ने निकाला जुलूस

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस के द्वारा शहर की लक्ष्मी बाई रोड से आठ लोगों को शराब के नशे में उत्पात व मारपीट करने के मामले में पकड़ा है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को पकड़कर जुलूस निकाला सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है बताया गया है कि एक दिन पहले लोगों के बीच मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ था इसमें उनके खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया गया था

जानकारी के मुताबिक टीआई कोतवाली रोहित दुबे ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली की शहर की लक्ष्मी बाई रोड पर कुछ युवक शराब के नशे में लोगों से अभद्रता गली गलौच कर रहे हैं।
मौके पर तत्काल पुलिस टीम को भेज कर सभी शराबियों को दबिश देकर पकड़ा था। मौके पर पुलिस ने महाराणा प्रताप कालोनी वाले उवैस खान पुत्र साविर खान (20), अख्तर खान पुत्र मुनीर खान (56), यासीन खान पुत्र शरीफ खान (24), फिरोज पुत्र मुनीर खान (45), फैजान पुत्र रहीश खान (22), सुसुफ पुत्र शहजाद खान (32), मोहम्मद इमराइन पुत्र रहीश खान (32), जानू पुत्र लियाकत खान (30) को पकड़ा था। पुलिस ने सभी के खिलाफ 170,126/135 (3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था।