Home Editor's Pick शिवपुरी में स्कूली छात्र की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल हत्यारे...

शिवपुरी में स्कूली छात्र की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल हत्यारे को फांसी और बुलडोजर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन

शिवपुरी जिले में मंगलवार सुबह 10वीं कक्षा के छात्र मिलन धाकड़ की हत्या कर दी गई थी। जिसके 24 घंटे बाद भी मामले में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को पोहरी से कांग्रेसी विधायक कैलाश कुशवाह के साथ मृतक के परिजन और लोगों ने रैली निकालकर शहर के माधव चौक पर धरना देते हुए चक्का जाम कर दिया। लोगों ने करीब दो घंटे तक चौराहे पर धरना दिया।

इस बीच शिवपुरी से भाजपा विधायक देवेंद्र जैन और पूर्व राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ भी मौके परिजनों के साथ दिखे। जिसके बाद एसपी अमन सिंह राठौर ने भी वहां पहुंचकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रशासन के आश्वासन बाद लोग सड़क से हटने को राजी हुए। हालांकि, शिवपुरी पुलिस ने पहले भी आरोपी पकड़ लेने की बात कही थी। इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ आज चार बजे प्रेसवार्ता भी करने बाले थे। इस प्रेसवार्ता की अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी। इसके बावजूद छात्र की मौत पर माधव चौक पर हंगामा देखने को मिला।

नाबालिग आरोपी ने दिया हत्याकांड को अंजाम

छात्र मिलन की हत्या में एक नाबालिग छात्र का नाम सामने आया था। यह बात पूरे जिले में आग की तरह फैल गई थी कि नाबालिग आरोपित छात्र ने पत्थर पटक कर छात्र की हत्या की थी। वहीं, परिजन इस बात को मानने को राजी नहीं हो रहे थे। उनका मानना था कि 16 साल के मिलन धाकड़ की हत्या एक नाबालिग छात्र अकेला नहीं कर सकता है। इस हत्या में ओर भी लोग शामिल है। जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदेह के चलते आज संयुक्त छात्र संगठन और सर्व समाज और धाकड़ समाज के लोग शहर की सड़कों पर उतर कर माधव चौक पर धरना प्रदर्शन किया।

माधव चौक पर जाम लगाए बैठे लोगों ने छात्र मिलन धाकड़ की तस्वीर के आगे केंडिल जलाकर उसे न्याय दिलाए जाने की मांग की। इस बीच लोगों ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने सहित आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग भी की।

एडिशन एसपी लोगों की बात सुनने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे थे। लेकिन लोगों ने एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। बाद में एसपी अमन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने हत्या के मामले में पुलिस द्वारा की गई पड़ताल के वारे में बताया। साथ ही मामले को फास्टट्रेक कोट चलवाने सहित आरोपित के खिलाफ मजबूत एविडेंस पेश करने की बात कही। तब कहीं जाकर लोग धरने से हटने को राजी हुए।