शिवपुरी स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी एवं डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी (KIO)के महासचिव सेसुई हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि
24 सितंबर2024 को, तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर एसजीएफआई (SGFI) कराते की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिला शिक्षा अधिकार समर सिंह राठौर सर ,तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मखमाना सर,वीरेंद्र वर्मा एवं जिला कीड़ा अधिकारी चंदू राव बेमटे सर के मार्गदर्शन में स्कूल गेम कराते प्रतियोगिता संपन्न हुई , प्रतियोगिता के समय प्राचार्य सदर बाजार एन.के जैन, विनोद जैन, भूपेंद्र भार्गव, संजय जैन, वत्सराज राठौड़ सखियकी डी.ओ.ऑफिस, संतोष केषठा, एवं शिवनाथ सिंह,
सिलेक्टर कमेटी में बसंत शर्मा सर, याघवेंद्र चौधरी सर, पुष्पा मैडम, जे.पी. शर्मा,अजय बाथम, एवं जिला शिवपुरी के महासचिव सेंसुई हितेंद्र सिंह डांडे थे,
प्रतियोगिता संपन्न कराने वाले रेफरी,जज , रेफरी चंद्रदीप सिंह डांडे ,जज समीर प्रजापति, ईशान सिंह ,मोहित यादव ,समीर यादव थे, हेप्पी डेज स्कूल के 8 खिलाड़ी, गणेशा ब्लेस्ड के तीन, आईपीएस स्कूल के तीन, रैनेसा के दो,शिवपुरी पब्लिक स्कूल के एक, किट्स अकेडमी से एक,सेंट चार्ल्स के एक, एवं शा.न.1स्कुल के एक खिलाड़ी का चयन हुआ,
विजेता चयनित खिलाड़ियों के नाम अथर्व गोयल, यशराज सिकरवार,अक्ष शर्मा, जेद राईन, अनिकेत तिवारी, तेजस महाजन, खुशी कुशवाह, रिधिमा डांडे, हंसिका तोमर, भक्ति पाराशर, निहारिका डांडे, अंकेश अनंत, हिमांक शाक्य, अनुज रजक, तनिष्क जैन,रूद्र परिहार,उम्मेद कुरैशी,निवेदिता सेजवार, अवनी गोयल, खुशी यादव इत्यादि कराते खिलाड़ी चयनित हुए ग्वालियर संभाग स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए
सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी (DSO) शिवपुरी डॉ.के.के.खरे सर ने आशीर्वाद सहित बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की