Home Crime news भगवान राम व सीता माता के विरुद्ध अमर्यादित पोस्ट करने वाले आरोपी...

भगवान राम व सीता माता के विरुद्ध अमर्यादित पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी जिले की रन्नौद थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भगवान राम व सीता माता के विरुद्ध अमर्यादित पोस्ट करने बाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये उसे गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के द्वारा भगवान राम व सीता माता के विरुद्ध फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट डाली जिसपर पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुये तुरंत कार्यवाही की गयी।

थाना प्रभारी रन्नौद अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान के लिये अमर्यादित पोस्ट डालने वाले आरोपी कल्यान पुत्र पप्पू जाटव उम्र 26 साल निवासी ग्राम बामौरकला के विरुद्ध थाना रन्नौद पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिसे पुलिस द्वारा आज बस स्टैण्ड रन्नौद से आरोपी कल्यान जाटव को गिरफ्तार किया गया है ।
सराहयनीय भूमिका –
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान सउनि ब्रजमोहन सैलर,महेश पटेलिया,सिद्धनाथ गौड, राजवीर पवैया की सराहयनीय भूमिका रही है।