हादसा:10 माह की मासूम बच्ची और 19 वर्षीय युवक की मौत

शिवपुरी के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में रिश्तेदारी में आई अपने माता-पिता के साथ 10 माह की मासूम बच्ची की बाईक की टक्कर से मौत हो गई। 10 माह की मासूम घर के बाहर कैसे पहुंची इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं। बताया गया हैं कि दुर्घटना के तत्काल बाद परिजन मासूम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन उसने रासये में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया हैं।

जानकारी के मुताबिक़ बैराड़ की रहने बाली 10 माह की मासूम बच्ची रिया कुशवाह पुत्री लोकेन्द्र कुशवाह को लेकर उसके माता-पिता सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव रिश्तेदारी में आये हुए थे। आज गुरूवार को मासूम मां के पास से घुटनों के बल घर की चौखट पार कर गली में पहुंच गई थी। इसी दौरान अज्ञात बाइक चालाक ने बच्ची में टक्कर मार दी थी। घटना के तत्काल बाद परिजन मासूम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां मासूम को डॉक्टर ने मृत घोसित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच को आगे बढ़ा दिया हैं।

कुएं में डूबने से हुई 19 साल के युवक की मौत –

इधर शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के पीरोंठ गांव में 19 साल के युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। युवक के बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोसित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक़ पीरोंठ गांव का रहने वाला 19 वर्षीय अजय पुत्र महेंद्र यादव आज दोपहर अपने भाई के साथ कुए में नहाने गया था। बताया गया हैं कि अजय यादव को कम तैरना आता था। इसी के चलते वह कुए में डूब गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। इंदार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया हैं।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page