शिवपुरी के पिछोर में रविवार की रात दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दुकान मछली की दुकान को लेकर हुए विवाद ने 8 लोगों ने मिलकर दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था। आज सोमवार को दोनों भाइयों का पोस्टमार्टम शिवपुरी कराया गया था। इसके बाद जैसे दोनों के शव पिछोर पहुंचे तो भड़के परिजनों ने पिछोर थाने के वाहर दोनों भाइयों के शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए साथ ही उनके मकानों को बुलडोजर चला कर तोड़ा जाए। बता दें कि करीब तीन घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा था। बाद में एसडीएम और एसडीओपी की समझाइश के बाद परिजन जाम से हटने को राजी हुए। इस मामले में पिछोर पुलिस 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी हैं।
मंगलवार को चल सकता हैं बुलडोजर, निरस्त होंगे हथियारों के लाइसेंस –
परिजनों ने आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाये जाने की मांग सड़क पर शव रखकर की गई थी। पिछोर एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने बताया कि नगर परिषद पिछोर की टीम को मौके पर भेज कर आरोपियों के मकानों का मौका मुआयना कराया था। आरोपियों के मकान नियम बिरुद्ध बनाये गए हैं। आज सभी आरोपियों के मकानों पर नोटिस चिपकाए गए हैं। 24 घंटे बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। बता दें कि नोटिस चिपकाने के बाद अब प्रशासन 24 घंटे गुजरने के बाद कभी आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही कर सकता हैं।
दुकान को लेकर चल रहा था विवाद –
पिछोर कस्बे के रहने वाले विजय घावरी (40) और अजय घावरी (35) पिछोर की गल्ला मंडी के बाहर सालों से मछली की दुकान संचालित करते हुए आ रहे थे। कुछ समय पहले ही उनकी दुकान के पास संतोष घावरी और मनीष घावरी ने मछली की दुकान खोल ली थी। इससे दोनों दुकानदारों के बीच मनमुताब शुरू हो गया था। बताया गया हैं कि रविवार की शाम संतोष घावरी व मनीष घावरी ने विजय और अजय की दुकान से बिजली सप्लाई लेने के लिए तार डालने का प्रयास किया था। इसी बात से दोनों दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद संतोष घावरी व मनीष घावरी अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए थे।
बंदूकों से लैस होकर पहुंचे, दाग दी सीने में गोलियां –
पवन घावरी में मुताबिक़ वह और उसके भाई दो भाई अजय घावरी, विजय घावरी तथा भतीजा मलखान घावरी दुकान पर बैठे थे। तभी कार और बाइक पर सवार होकर सागर घावरी, मनीष घावरी, राजेन्द्र उर्फ छोटा कल्ला, संतोष घावरी, कल्लू घावरी, अमर घावरी एवं सौरभ घावरी और शेर सिंह घावरी पहुंचे थे। उनके हाथ लाइसेंसी 7 रायफल सहित अधिया और एक तलवार थी। इसके बाद गाली देते हुए अमर घावरी ने अपनी लायसेंसी रायफल से विजय घावरी को गोली मार दी और सौरभ घावरी ने अपनी लायसेंसी रायफल से अजय घावरी में गोली मार दी। सागर घावरी ने 12 बोर की बन्दुक से भतीजे मलखान पर फायर कर दिया, जिसका छर्रा मलखान के सिर पर लगा। जिससे वह घायल हो गया था। इसके बाद सभी लोग हवा में कई फायर करते हुए बाइक और कार में सवार होकर मौके से भाग गए। तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था। जहां अजय और विजय को मृत घोसित कर दिया गया। घायल भतीजे मलखान का इलाज जारी हैं।
8 लोगों पर ह्त्या सहित बलबा की धाराओं में मामला दर्ज –
दोहरे हत्याकांड के मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना हैं कि इस मामले में आठ आरोपी सागर घावरी, मनीष घावरी, राजेन्द्र उर्फ छोटा कल्ला, संतोष घावरी, कल्लू घावरी, अमर घावरी एवं सौरभ घावरी और शेर सिंह घावरी के खिलाफ बलबा सहित ह्त्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं। सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। सभी आरोपियों पर इनाम घोसित करने के लिए प्रस्तावित किया गया हैं साथ ही सभी आरोपियों के हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।