Shivpuri:शहर की तीन दूध डेयरी पर खाद्य सुरक्षा टीम की कार्यवाही,दूध दही के सैंपल भरे


शिवपुरी।मिलावटी खाद्य पदार्थ हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो उसके लिए मिलावट के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय-समय पर खाद्य पदार्थों की जांच होनी चाहिए। निर्देशानुसार फूड सेफ्टी टीम ने शहर के तीन प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए।
एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव ने बताया कि फूड सेफ्टी ऑफिसर विष्णुदत्त शर्मा और आशुतोष मिश्रा, नायब तहसीलदार प्रतिभा पांडे ने जैन दूध डेयरी, न्यू जैन डेयरी पर दूध और छत्री रोड स्थित अभिषेक डेयरी पर दही के सैंपल लिए हैं। उक्त सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। सैंपल अमानक पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page