Home Editor's Pick Pohari:विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फासलें, सर्वे और मुआवजे की...

Pohari:विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फासलें, सर्वे और मुआवजे की मांग को लेकर ओबीसी महासभा ने सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फासलों का सर्वे और मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को ओबीसी महासभा ने किसानों के साथ पोहरी विधानसभा मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सीएम के नाम पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार को ज्ञापन सौंपा है।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा ओबीसी महासभा म. प्र.
भंवर सिंह धाकड़ ने बताया कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें पूरी तरह से खराब हो गई हैं। खराब फसलों का सर्वे कराकर तुरन्त मुआवजा दिया जाए इसके साथ ही कई वर्षों से किसानों को फसल बीमा राशि नहीं मिली है। सोयवीन वर्तमान में बहुत कम दाम पर विक रही है। सोयाबीन समर्थन मूल्य पर 6 हजार में खरीदी कि जाए।किसानों की सभी फसलों का उचित मूल्य पर MSP कानून बनाया जाए।किसानों को पम्प लाईन वाली विजली कम से कम 18 घटें दें जिसमें से 12 घंटें किसानों के लिए दिन में ही बिजली दी जाएं और मध्यप्रदेश की पोहरी विधानसाभ में किसानों की सिचाई के लिऐ कोई ऐसी सिचाई परियोजना नही है अतः पोहरी बिधानसाभ के किसानों की मुख्यमंत्री जी से आवश्यक माग है कि कूनो नदी पर एक बडा बांध बनाकर पोहरी बिधानसाभ के किसानों के लिए एक बडी सिचाई परियोजना लाई जाऐ और किसानों के लिऐं मध्यप्रदेश में सभी ब्लॉक केन्द्रो पर तुरन्त खाद पहुंचाया जाए। इस मौके पर क्षेत्र के किसान और ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता
मौजूद रहे।