Home Crime news Shivpuri:बदरवास के रहने वाले सोनू परिहार पर रवि चिराग और सचिन ने...

Shivpuri:बदरवास के रहने वाले सोनू परिहार पर रवि चिराग और सचिन ने किया हमला, घायल अस्पताल में भर्ती


शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के काली माई मंदिर इलाके में बीती रात 3 युवकों ने मिलकर एक युवक की लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक सोनू परिहार निवासी दीगौद थाना बदरवास ने बताया कि उसका बेटा जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती है। वह और उसके पिता मांगीलाल परिहार रात में खाना खाने जा रहे थे तभी पुरानी रंजिश के कारण रवि चिराग और सचिन ने काली माई मंदिर के पास उसकी लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आए उसके पिता के साथ भी तीनों ने मारपीट की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई है वहीं घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।