शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ढेह गांव में बीती रात एक सगाई समारोह में शराब पार्टी के दौरान हुए झगड़े में जीजा ने अपने दो दामादों के साथ मिलकर साले की पत्थर और डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घायल साले को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है वहीं घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार पारो पत्नी सेंगर मोंगिया ने बताया कि बीती रात उसका पति एक सगाई समारोह में शामिल होने गया था यहां पर उसका जीजा कोमल सिंह मोगिया भी अपने दामादों के साथ आया था। इसी दौरान शराब के नशे में जीजा साले में झगड़ा हो गया जिसके बाद जीजा ने साले पर पत्थर से हमला कर दिया बाद में कोमल सिंह के दामाद संजय और राज ने सेंगर मोंगिया की डंडों से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।जहां उसका उपचार जारी है।