Home Editor's Pick Shivpuri:शिवपुरी गुना फोरलेन हाईवे पर गड्ढों की वजह से चलती बाइक से...

Shivpuri:शिवपुरी गुना फोरलेन हाईवे पर गड्ढों की वजह से चलती बाइक से गिरी महिला गोदी में बैठा मासूम बच्चा और महिला घायल

शिवपुरी गुना फोरलेन हाईवे पर सड़क पर हुए गड्ढों की वजह से वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला शिवपुरी गुना फोरलेन हाईवे रायश्री गांव के पास से सामने आया है जहां जन्माष्टमी पर अपने मासूम बच्चे के साथ मायके में राखी बांधने जा रही एक महिला और उसका मासूम बच्चा सड़क पर हुए गड्ढों की वजह से हादसे का शिकार होकर अस्पताल पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार बैराड़ की रहने वाली पिंकी कुशवाह जन्माष्टमी पर अपने मासूम बच्चे को लेकर देवर के साथ अपने मायके रायश्री आ रही थी तभी राय श्री गांव के पास हाईवे पर सड़क पर हुए गड्ढों की वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई। हादसे में महिला पिंकी कुशवाह और उसका दूधमुंहा बच्चा घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।