शिवपुरी।बारह ज्योर्तिलिग में शामिल बाबा महाकाल का दर्शन करने के लिए सोमवार को बैराड़ से उज्जैन भक्तों का जत्था रवाना हुआ है। बैराड़ नगर स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर सुबह से ही भक्त इकट्ठा होने लगे थे। दोपहर बाद 10 भक्त हर हर महादेव के जयघोष के साथ बाबा के दर्शन पूजन के लिए रवाना हुआ है। मान्यता है कि बाबा महाकाल का दर्शन मात्र से जीवन के सभी कष्ट नष्ट हो जाते हैं। निष्ठापूर्वक पूजन करने से एक बार मृत्यु पर भी विजय प्राप्त किया जा सकता है। शिव भक्त प्रत्येक वर्ष बाबा का दर्शन पूजन करने के लिए जाते हैं। रवाना होने वाले जत्था में सोनल सोनी बट्टू जैन राहुल गुप्ता लवकुश बंसल चक्की पाण्डे रवी सोनी सागर नामदेव विक्की खटीक सागर सोनी गोलू मित्तल कल्लू महाराज शामिल हैं।