Home Crime news Shivpuri:हत्या के प्रयास के मामले में फरार एक आरोपी को कोतवाली पुलिस...

Shivpuri:हत्या के प्रयास के मामले में फरार एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,जेल भेजा

शिवपुरी। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।दरअसल पुरानी रंजिश को लेकर राजपाल यादव निवासी फतेहपुर की मानसिंह धाकड, पवन धाकड, उत्तम धाकड ने लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गया था पुलिस ने पीड़ित के पुत्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। इस मामले में तीनों आरोपी पिछले तीन माह से फरार थे। रविवार को कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार पवन पुत्र मानसिंह धाकड निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है।