शिवपुरी। जिले की नरवर थाना पुलिस ने नाबालिग स्टूडेंट से रेप के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। दरअसल सीहोर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग स्टूडेंट ने 22 अगस्त 2024 को नरवर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बीते साल नरवर कस्बे में भाई के संग किराए से कमरा लेकर पढ़ाई कर रही थी।उस वक्त उसकी उम्र 17 साल 10 माह थी। नरवर में ही पढ़ रहे ग्राम छितरी निवासी अंकित पुत्र गोविंद रावत उसके भाई से दोस्ती कर ली। इसी बहाने कमरे पर आने लगा। एक दिन छात्रा को अकेला पाकर 12 जुलाई 2023 को पिस्टल अड़ाकर अंकित ने उसके साथ ज्यादती की। धमकी दी कि किसी को बताया तो भाई सहित माता-पिता को जान से खत्म कर दूंगा। इसके बाद कई बार शोषण किया। आरोपी द्वारा किए जा रहे दैहिक शोषण से तंग आकर छात्रा ने सारी बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर पुलिस थाने पहुंचे पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि. जूली तोमर, उनि. लक्ष्मण सिहं कुशवाह, उनि. इन्दर सिहं गुर्जर सउनि. नारायण सिहं बंजारा, प्रआर. 692 अजेन्द्र सिहं परिहार, प्रआर, 950 संजय यादव, आर. 944 सचिन यादव आर. 914 अवदेश भारव्दाज, आर. 4018 विक्रम जाट, आर. 743 सुनील रावत आर. 400 परिमाल सिहं आर. 684 अजय गुर्जर आर. 622 दीपक पुरोहित आर.332 देवेन्द्र परिहार, आर. 273 धानुक आर. 483 राघवेन्द्र सिहं तोमर, आर. 49 अजय माझी, आर. 627 धर्मेन्द्र सिहं कुशवाह आर. 952 गौरव जाट आर. चालक 942 राजवहादुर चौकोटिया आर. चालक नवीन शाक्य की भूमिका रही